राज्यराष्ट्रीय

केंद्र में बैठे मंत्रियों की जांच हो, उनमें भी फर्जीवाड़ा मिलेगा: तोमर

tomarलखनऊ:तोमर ने केंद्र सरकार के कई मंत्रियों पर भी फर्जी डिग्री रखने का आरोप लगाया है। बुधवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर पूछताछ के दौरान तोमर ने कहा, ‘केंद्र में बैठे कई मंत्रियों के मार्कशीट की भी होनी चाहिए। उनमें भी आपको फर्जीवाड़ा मिलेगा।’ तोमर का इशारा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और मानव संसाधन राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया पर था, क्योंकि ये दोनों भी फर्जी डिग्री के मामले में फंस चुके हैं। फर्जी डिग्री मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को फैजाबाद और पटना में पूछताछ के बाद अब दिल्ली पुलिस उन्हें लेकरआज झांसी पहुंची है। झांसी रेलवे स्टेशन पर कुछ समय विश्राम करने के बाद दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पहुंच गई है। पुलिस यहां पर उनसे फर्जी माइग्रेशन के बारे में पूछताछ करेगी। इससे पहले फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली सरकार से बर्खास्त कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से आज झांसी जंक्शन पहुंची। पुलिस की टीम के साथ पूर्व मंत्री जितेन्द्र तोमर करीब आधा घंटा तक झांसी रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में रुके। जितेन्द्र तोमर दिल्ली की आप सरकार में कानून मंत्री थे, लेकिन गैरकानूनी काम करने के कारण 16 जून से पुलिस की गिरफ्त में हैं। जितेन्द्र के खिलाफ फर्जी डिग्री तथा प्रमाणपत्र रखने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी तथा आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर रखा है।

Related Articles

Back to top button