फीचर्डराष्ट्रीय

केंद्र, राज्यों को मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करना चाहिए: मोदी

modiबर्नपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र और राज्यों को राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए, जिस तरह उन्होंने भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा समझौते जैसे मुददों का हल निकालने में किया है। मोदी ने यहां आईआईएससीओ के आधुनिक इस्पात संयंत्र का उदघाटन करने के बाद कहा, यदि दूसरे देशों के साथ टीम इंडिया की भावना के माध्यम से मुददों को सुलझाया जा सकता है तो घरेलू मुद्दों का समाधान बहुत आसान होगा। मोदी ने कहा कि संसद ने भारत-बांग्लादेश के भूमि सीमा से जुड़े समझौते से संबंधित विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया और इस मुद्दे का हल निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तथा पश्चिम बंगाल, असम, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा जैसे राज्यों ने केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। भारत को आगे ले जाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने का दढ़संकल्प जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से अतीत में राज्यों और केंद्र के बीच तनाव की स्थिति रही है। उन्होंने कहा कि वह भी कई साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं और समझते हैं कि राज्यों के प्रति केंद्र का रवैया कैसा होना चाहिए। उन्होंने कहा, हमारे संविधान ने हमें संघीय ढांचा दिया है। लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र-राज्य संबंध हमेशा से तनावपूर्ण रहे हैं।

Related Articles

Back to top button