केंद्र सरकार की योजनाओं का हरियाणा को लाभ हुआ : मुख्यमंत्री मनोहर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
सोनीपत : अाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में अंतर्राष्टीय हवाई अड्डे का जिक्र नहीं भूले। मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा में हिसार हवाई अड्डे की मांग भी रखी जिसके उपर मोदी मौन ही दिखाई दिए।उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने गठन के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। वर्तमान सरकार का केवल एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है। इस दौरान हमें 52 नई परियोजनाएं क्रियान्वित कर लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देने की पहल की है।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार की योजनाओं का हरियाणा को लाभ हुआ है और इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल बजट में भी हरियाणा को तीन परियोजनाएं मिली हैं। उनका सपना है कि हिसार में अंतर्राष्टीय हवाई अड्डा बने। इस हवाई अड्डे के बनने से प्रदेश में विकास को गति तेज होगी और हरियाणा की अंतर्राष्टीय स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी।