![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/99195-manish-sisodia.jpg)
![99195-manish-sisodia](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/99195-manish-sisodia-300x171.jpg)
सिसोदिया के इस बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सहमति जताई है। उपमुख्यमंत्री ने रविवार सुबह ट्विटर के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला बोला।बकौल सिसोदिया, आजकल सीबीआई, एसीबी व दिल्ली पुलिस केंद्र के पास है और केंद्र सरकार के पास एक ही काम है, आप के खिलाफ साजिश रचना तथा विधायकों की गिरफ्तारी कराना।
सिसोदिया इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने तंज कसते हुए आगे लिखा कि केंद्र ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रचने में सारी एजेंसियां लगा रही रखी हैं। इसीलिए आतंकी हमलों की जांच के लिए पाकिस्तानी एजेंसियां बुलाई जाती हैं।