केंद्र सरकार ने दिया बीस हजार टन अनाज
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में बाढ़ राहत के लिये सरकार की तरफ से 20 हजार टन अनाज देने का एलान किया है.
शनिवार को पटना में पासवान ने कहा कि बिहार सरकार ने देर से मदद मांगी लेकिन इसके बावजूद केंद्र ने तुरंत अनाज देने का फैसला किया. रामविलास ने कहा कि बिहार में आयी बाढ़ के बावजूद सरकार चुप थी जब केंद्र ने रिमाइंडर दे कर मदद के बारे में जानना चाहा तो बिहार सरकार ने शुक्रवार की रात अनाज की मांग की.
बाढ़ राहत के इंतजाम को नाकाफी बताते हुए पासवान ने लालू-नीतीश दोनों पर निशाना साधा. रामविलास ने कहा कि राज्य सरकार से चिठ्ठी मिलते ही मैंने बिहार के लिए 20 हजार टन अनाज देने की ऑर्डर निकाला.
हाजीपुर से सांसद पासवान ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि ऱाघोपुर राबड़ी जी के साथ-साथ डिप्टी सीएम का भी इलाका है लेकिन बावजूद वहां के लोग बेहाल हैं. फरक्का बराज के मसले पर उन्होने कहा कि नीतीश को पहले से ये बातें याद नहीं थी लेकिन जब बाढ़ आयी तो अचानक से उनके मन में ये ख्याल आ गया.