स्पोर्ट्स

केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाया दम, कर्नाटक-तमिलनाडु के बीच होगी जंग

केएल राहुल (88*) और देवदत्त पडिक्कल (92) की अर्द्धशतकीय पारियों से कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से रौंदकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब खिताब के लिए शुक्रवार को कर्नाटक का सामना तमिलनाडु से होगा जिसने गुजरात को पांच विकेट से पराजित किया। कर्नाटक ने 224 रन के लक्ष्य को 40 ओवर में हासिल कर लिया। राहुल और पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अजय मंडल पडिक्कल को क्लीन बोल्ड का तोड़ा। इसके बाद राहुल ने मयंक अग्रवाल (47*, 33 गेंद, 4 छक्के, 3 चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट 74 रन जोड़कर टीम को आसान जीत दिला दी।

राहुल ने अपनी पारी में 111 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का जड़ा। छत्तीसगढ़ की टीम वी कौशिक (4/46) के आगे दो गेंद शेष रहते 223 रन पर आउट हो गई। अमनदीप खरे ने 78,सुमित सुरेशराव रायकर ने 40, हरप्रीत सिंह ने 25 और मंडल ने 26 रन बनाए। कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन, के गौतम और प्रवीण दुबे ने दो-दो विकेट लिए।

तमिलनाडु ने गुजरात को पांच विकेट से रौंदा
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु ने गुजरात को पांच विकेट से मात दी। गुजरात की टीम पहले खेलते हुए ध्रव रावल 40, अक्षर पटेल 37 और चिंतन गाजा नाबाद 24 रन की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन ही बना पाई।

तमिलनाडु की ओर से एम मोहम्मद ने तीन और अश्विन व वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया। दिनेश की कार्तिक की कप्तानी वाले तमिलनाडु ने लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 181 रन बनाकर हासिल कर लिया। एम शाहरुख खान ने नाबाद 56, कार्तिक ने 47, अभिनव मुकुंद ने 32 और सुंदर ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।

Related Articles

Back to top button