राज्यराष्ट्रीय

केजरीवाल करेंगे आप को पुनर्गठित, यादव का इस्तीफा नामंजूर

yogendra yadav_aapनई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) में शिखर स्तर पर गहरा मतभेद सतह पर आने के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्वीकार किया कि पार्टी को ‘पुनर्गठित’ करने की जरूरत है और कहा कि ‘मतभेदों’ को सुलझा लिया गया है। अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन पार्टी ने नवीन जयहिंद और योगेंद्र यादव का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। यादव ने पार्टी में ‘व्यक्ति पूजा बढ़ने’ पर खेद जताते हुए पत्र लिखा था। पार्टी ने पिछले महीने ‘दोस्तो की पार्टी’ कहकर इस्तीफा देने वाली शाजिया इल्मी का इस्तीफा भी मंजूर नहीं किया है। केजरीवाल ने यहां कहा ‘‘सभी चीजें बेहतर तरीके से चल रही हैं और समाधान कर लिया गया है। हम सांगठनिक ढांचे पर चर्चा कर रहे हैं। राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का विस्तार संभव है।’’आप में फैसले लेने के लिए पीएसी शीर्ष निकाय है।

Related Articles

Back to top button