नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस पर सीबीआई की कथित छापेमारी कसे संबंधित मामले पर सियासत गरमा गई है। मामले को लेकर केजरीवाल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया, उसकी बीजेपी के नेताओं ने आलोचना की है। कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं….
हर चीज के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाना अरविंद केजरीवाल की आदत बन गया है। सीबीआई की छापेमारी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम सीबीआई की निगरानी नहीं करते।
-वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जैसी भाषा का इस्तेमाल किया वह पूरी तरह निंदनीय है। भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाय वह केवल इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं।
-विजेंद्र गुप्ता, भाजपा विधायक
मोदी हमें सीबीआई के छापों से डराने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। लोग सच्चाई के साथ हैं।