फीचर्डराजनीति

केजरीवाल की चुप्पी पर बोले योगेंद्र यादव- दाल में ज़रूर कुछ काला है

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा लगातार हमला कर रहे है, लेकिन इसके बाद भी केजरीवाल ने इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. इस मामले को लेकर योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को चुप्पी तोड़ने की नसीहत दी है. योगेंद्र यादव ने कहा कि, केजरीवाल पर लग रहे आरोप बहुत ही गंभीर हैं, ऐसे में केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की चुप्पी इस ओर इशारा करती है कि कहीं न कहीं दाल में ज़रूर कुछ काला है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कपिल मिश्रा की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें: ममता-केजरीवाल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की सक्रियता बढ़ी

केजरीवाल की चुप्पी पर बोले योगेंद्र यादव- दाल में ज़रूर कुछ काला हैबता दे कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के अनशन का आज छठा दिन है. कपिल मिश्रा आज सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर जाकर सबूत सौपेंगे. गौरतलब है कि कल कपिल मिश्रा केजरीवाल पर खुलासे के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहोश होने से पहले उन्होंने आरोप लगाए थे कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने हवाला के माध्यम से ब्लैक मनी को व्हाईट किया.

ये भी पढ़ें: योगी बोले यूपी में कानून व्यवस्था ज्यादा ख़राब नहीं

उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर पर्दे के पीछे काले काम करने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि फर्जी लोगों के नाम से पार्टी के लिए फंड लिया गया वहीं मिश्रा ने केजरीवाल पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह धन नोटबंदी के दौरान भी फर्जी तरह से कंपनियों के माध्यम से अंतरित किया गया था.

Related Articles

Back to top button