दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन फार्मूले से दिल्लीवासी ही नहीं, बल्कि जापान और कोरिया भी परेशान है। दरअसल, दिल्ली सीएम के इस फार्मूले से चिंतित जापान और दक्षिण कोरियाई एंबेसी का यह मानना है कि ऑड-ईवन प्लान से नेशनल कैपिटल रीजन में उनके नागरिकों को आवाजाही में दिक्कत होगी और लॉन्ग टर्म में एनसीआर में निवेश कम हो सकता है। इसलिए वह इस मुद्दे पर केजरीवाल से बातचीत करेंगे।जापान एंबेसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम के लिए ज्यादा तैयारी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, दिल्ली की एयर क्वॉलिटी को लेकर चिंता है, लेकिन ऑड-ईवन जैसी स्कीम को कुछ दिनों में लागू नहीं किया जाना चाहिए। दुनिया के जिन भी देशों में इस प्लान को लागू किया गया है, वहां 6 महीने पहले इस बारे में नोटिस दिया गया था। ताकि जरूरी इंतजाम करने में सहूलियत हो सके।