दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

केजरीवाल के बाद अखलाक के परिजनों से मिलने पहुंच राहुल गांधी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
dadri-rahul-3_1443872860नई दिल्लीः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में शनिवार को सियासत उस समय गर्मा गई जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अखलाक के परिजनों से मिलने पहुंच गए। दोनों ही नेताओं ने घटना को निंदनीय बताया और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है।राहुल गांधी का काफिला शाम लगभग चार बजे बिसाहड़ा गांव पहुंचा, जहां उन्होंने अखलाक(50)की मां असगरी और पत्नी से बातचीत की। इस दौरान मीडिया कर्मियों की संख्या बेहद कम थी। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। राहुल ने इस कांड में आरोपी बनाए गए लोगों तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भी पूरा न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वह गांव में लगभग 20 मिनट तक रूके। राहुल से पहले अखलाक के परिवार से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गए थे। प्रशासन ने पहले उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोक दिया था, लेकिन बाद में जाने की अनुमति दे दी। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि इस गांव में सांप्रदायिक तनाव इससे पहले कभी भी नहीं हुआ है। एक तरफ अखलाक के परिवार ने अखलाक को खो दिया और दूसरी ओर महिलाओं ने बताया कि जांच के लिए पुलिस ने उनके बच्चों को ले गई। तो इसका लाभ किसको हुआ केवल पार्टियों और नेताओं को।बिसाहड़ा गांव की महिलाओं और बुजुर्गों ने आज मीडिया कर्मियों पर हमला बोल दिया जिसमें एक महिला पत्रकार और अन्य लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार गोमांस खाने की अफवाह में 28 सितंबर को भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीट हत्या के बाद राजनेताओं के वहां पहुंचे संबंधी समाचार को कवर करने गए प्रिंट एवं टेलीविजन चैनल के लोगों को गांव वालों ने खूब दौड़ाया। इस घटना में एक महिला पत्रकार सहित कई लोगों को मामूली रूप से घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button