दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

केजरीवाल को अन्ना की नसीहत, दिखावा नहीं करें

anna-hazare_Fनई दिल्ली : प्रख्यात समाजसेवक अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि वह इस बार पिछली बार की तरह दिखावा नहीं करें। अन्ना ने कहा कि पिछली बार केजरीवाल मेट्रो से शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे और इस समारोह का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया था। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल और भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी दोनों उनके शिष्य रहे हैं और दोनों को उनकी शुभकामनाएं हैं। इससे पहले अन्ना ने दिल्ली में भाजपा की हार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार बताया था। उन्होंने चुनाव में आप की जीत के लिए कभी अपने शिष्य रहे अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की हार के लिए किरण बेदी जिम्मेदार नहीं हैं। आप के प्रवक्ता और प्रमुख नेता योगेंद्र यादव ने उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिल रही भारी बढ़त की खबरों के बीच कहा कि आज हमारी आंखों के सामने इतिहास बन रहा है। यादव ने कहा कि इस इतिहास का निर्माण आम लोगों के खून और पसीने से होने जा रहा है और अहंकार में डूबी भाजपा महज चार सीटों पर सिमटने जा रही है।

Related Articles

Back to top button