नई दिल्ली : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के मीडिया सलाहकार और मशहूर पत्रकार लांस प्राइस ने नरेंद्र मोदी पर एक किताब लिखी है। यह किताब मोदी के चुनाव अभियान पर लिखी गई है, जिसमें कई दिलचस्प बातों का जिक्र किया गया है। किताब का नाम है ‘द मोदी इफेक्ट: इनसाइड नरेंद्र मोदीज कैंपेन टू ट्रांसफॉर्म इंडिया’ है। इस किताब में मोदी ने कई ऐसी बातों का खुलासा किया है, जो उन्होंने आजतक सार्वजनिक नहीं की हैं और शायद ही कभी ये बातें सबके सामने आ पाती। सबसे दिलचस्प बात है अरविंद केजरीवाल से जुड़ी हुई। प्राइस के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि बनारस में केजरीवाल की उम्मीदवारी पर मैं खामोश रहा क्योंकि खामोशी ही मेरी ताकत है। केजरीवाल एक शहर के छोटे नेता हैं। कई विपक्षी नेताओं को छोड़कर केजरीवाल को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। मुझे निशाना बनाने के लिए केजरीवाल का नाम मीडिया के एक चुनिंदा समूह ने कांग्रेस के इशारे पर उछाला है। इस किताब में उनके चुनाव प्रचार और उसके नतीजों का भी जिक्र किया गया है। किताब के मुताबिक मोदी ने यह भी बताया कि मतगणना के दिन वह क्या कर रहे थे। मोदी ने बताया कि उन्होंने उस दिन न टीवी देखा न किसी का फोन सुना। 16 मई की सुबह जब मतगणना शुरू हुई थी तब वह अपने कमरे में अकेले थे और वहां न तो कोई टीवी था और नहीं कोई फोन। नतीजों के बारे में पहला फोन दोपहर 12 बजे के बाद तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का आया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि यह तो पहले ही पता था कि हम भारी बहुमत से जीतेंगे।