फीचर्डराष्ट्रीय

केजरीवाल को प्रधान सचिव का अतीत की जांच करनी चाहिए थी: अन्ना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_19_49_075239780untitled-llमुंबई: कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर कल सीबीआई के छापे के मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच तकरार के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल को कुमार के अतीत की जांच करनी चाहिए थी। कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री के मार्गदर्श रहे हजारे ने अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा,‘‘अब आरोप प्रत्यारोप की बजाए केजरीवाल को पहले ही उनकी पृष्ठभूमि के बारे में जांच करनी चाहिए थी। अरविंद हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े हैं और मैंने हमेशा उनसे कहा है कि उनके इर्द गिर्द अच्छे चरित्र के लोग होने चाहिए। ’’ हजारे ने कहा,‘‘केजरीवाल को राजेंद्र कुमार की पृष्ठभूमि और उनके चरित्र तथा समाज में उनकी स्थिति के बारे में जांच करनी चाहिए थी’’ हालांकि, हजारे ने छापे के समय पर सवाल किया। उन्होंने कहा,‘‘राजेंद्र के दफ्तर पर सीबीआई के छापे और केजरीवाल के चैंबर में फाइलों की जांच को लेकर केजरीवाल और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन मेरा सवाल इस पूरे घटनाक्रम के समय पर है।’’ उन्होंने कहा,‘‘सीबीआई के पास लंबे समय से यह मामला था और भाजपा डेढ़ साल से सत्ता में है और उसने पहले एेसा करने की नहीं सोची। कदम तब उठाया जाना चाहिए था जब समस्या का पता चला था।’’

Related Articles

Back to top button