केजरीवाल ने कहा- मैं आतंकी हूं या नहीं, जनता पर छोड़ा फैसला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/02/arvind_kejriwal_address_public_meeting_in_babarpur_delhi_arvindkejriwal_twitter_20_jan_2020__1580405879.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी और खुद पर हो रहे हमलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने पर सीएम ने प्रतिक्रिया में कहा- ‘मैं इसे दिल्ली के लोगों को पर छोड़ता हूं। यदि दिल्ली वालों को लगता है कि मैं आतंकवादी हूं तो 8 फरवरी को मतदान के दिन कमल का बटन दबाएं। और वे यह सोचते हैं कि दिल्ली में मैंने काम किया है तो झाड़ू का बटन दबाएं।’
देश के लिए रहा समर्पित, बच्चों-परिवार के लिए कुछ नहीं किया
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा आतंकवादी कहे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘मैं इस तरह के बयान से बेहद आहत हुआ हूं। मैंने अपने परिवार और बच्चों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि मैं तो पूरी तरह से देश के समर्पित रहा। 80 फीस से अधिक सहपाठी जो आइआइटी से थे वह पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश चले गए। मैंने देश सेवा के लिए आयकर विभाग की नौकरी से इस्तीफा दिया।’
केजरीवाल बोले- मैं तो हनुमान भक्त
गैर हिंदू कहे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘मैं तो हनुमान भक्त हूं। अगर कोई पूछे कि मैं पूरी हनुमान चालीसा पढ़कर सुना सकता हूं?’ तो मैं कहूंगा हां। मैंने हनुमान चालीसा पढ़कर सुनाई भी है। अब भाजपा को इससे भी दिक्कत है।’
गौरतलब है कि आगामी 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतगणना होना है और 11 फरवरी को मतों की गिनती है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी कड़े मुकाबले एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।