केजरीवाल ने कहा, ‘सिद्धू AAP में शामिल होंगे या नहीं… ढेरों अफवाहें हैं? ये मेरा कर्तव्य है कि मैं हमारा पक्ष सामने रखूं। हम इस महान क्रिकेटर का आदर करते हैं।’ केजरीवाल ने आगे कहा कि सिद्धू ने पिछले हफ्ते ही मुझसे मुलाकात की थी। उन्होंने किसी तरह की शर्त नहीं रखी। वह सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहते हैं। इस बात का सम्मान कीजिए।
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि वह एक बहुत अच्छे इंसान और क्रिकेट लेजेंड हैं। वह पार्टी जॉइन करें या नहीं, उनके लिए मेरा सम्मान बना रहेगा। बता दें कि AAP ने पंजाब चुनावों के लिए अपने 13 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। साथ ही पार्टी ने जरनैल सिंह को राज्य का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। उम्मीदवारों की सूची अमृतसर में पार्टी मुख्यालय से आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह और संगरूर से सांसद भगवंत मान ने जारी की।
सूची में शामिल प्रमुख नाम हैं.. आप की पंजाब महिला मोर्चा अध्यक्ष बलजिन्दर कौर (तलबंडी साबो), पार्टी के व्यापार संघ के प्रमुख अमन अरोड़ा (सुनाम), पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रमुख देव मान (नाभा-सु) और कांग्रेस के दिवंगत नेता जसजीत रंधावा की पुत्री अनु रंधावा (घनौर)। वहीं, नयी दिल्ली में पार्टी ने राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह को पंजाब का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। अभी तक प्रभारी का काम विधायक नरेश यादव कर रहे थे। उन्हें पवित्र धार्मिक ग्रंथों के अनादर के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
AAP प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा कि यादव को उनके पद से हटाया नहीं जा रहा है। सिंह यादव के साथ मिलकर सह-प्रभारी तथा पंजाब प्रवक्ता के रूप में काम करेंगे।