दिल्ली
केजरीवाल ने दिल्ली के 46 लाख लोगों के नाम लिखी चिट्ठी, सियासी गर्मी बढ़ी
एमसीडी चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सियासी गरमी बढ़ा दी है। दिल्लीवासियों के नाम वीडियो संदेश जारी करने के बाद अब केजरीवाल ने एक चिट्ठी लिखी है।
दो पेज के पत्र में केजरीवाल ने सिलसिलेवार ढंग से भाजपा व कांग्रेस की नाकामी गिनाई है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के पिछले दो साल के कामों पर पीठ थपथपाई है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में पार्टी को आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया है। इसके लिए आप ने डोर-टू-डोर अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है। राजधानी के करीब 46 लाख घरों तक पहुंचने के लिए वार्ड के हिसाब से टीम बनाई जा रही है।