दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कहकर विवादों में घिर चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब उसे ‘सबसे भ्रष्ट’ करार दिया है. हालांकि केजरीवाल ने इसके पीछे उन्होंने एक सर्वे का हवाला दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री से दिल्ली पुलिस और एसीबी को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के अधीन करने की अपील की है.
दिल्ली के सीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘मोदी जी, जिद छोड़िए. हमारे साथ मिलकर काम करिए और एसीबी व दिल्ली पुलिस को हमारे अधीन कर दीजिए. हम एक साल में सारी चीजें ठीक कर देंगे.’
मोदीजी, अब ज़िद छोड़िये, हमारे साथ मिलकर काम कीजिये। ACB और पुलिस दिल्ली सरकार को दीजिये। हम आपको एक साल में ठीक करके दिखाएंगे(3/3)
मोदी की क्षमताओं पर सीधा हमला…
केजरीवाल ने सीएमएस-इंडिया करप्शन स्टडी (सीएमएस-आईसीएस) की ओर से किए गए सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, ‘सीएमएस सर्वेक्षण में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वेक्षण में दिल्ली पुलिस (मोदीजी और उनके उपराज्यपाल के अधीन) को सर्वाधिक भ्रष्ट बताया गया है. मोदीजी की क्षमताओं और इरादों पर सीधा हमला है.’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचार का ग्राफ AAP सरकार के राज में घटा है. केजरीवाल की ओर से यह बयान पिछले दिनों दिल्ली में दो नाबालिग लड़िकयों से दुष्कर्म के मामले सामने आने के बाद आया है.