नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को किसान खुदकुशी प्रकरण पर माफी मांगी। उन्होंने कहा,‘गजेंद्र द्वारा फांसी लगाने के बावजूद भाषण जारी रखना और रैली को चलने देना मेरी भूल थी। अगर इससे किसी की संवेदनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’ इससे इतर, एक न्यूज चैनल पर गजेंद्र की बेटी से बात करते हुए ‘आप’नेता आशुतोष रो पड़े। तो संजय सिंह पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद देने दौसा पहुंचे। मुझे नहीं बोलना चाहिए था : घटना को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे केजरीवाल ने कहा, ‘रैली के दौरान मैं एक घंटा भाषण देने वाला था। बावजूद इसके मैंने भाषण 10-15 मिनट में खत्म कर दिया। मुझे लगता है कि मेरा फैसला गलत था। मुझे नहीं बोलना चाहिए था।’ मुद्दे पर राजनीति बंद हो : विपक्षी दलों समेत मीडिया की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, घटना काफी विचलित करने वाली थी। चूंकि घटना मेरी आंखों के सामने घटी थी, इसलिए मैं उस रात सो नहीं सका। इस मुद्दे पर अब राजनीति बंद हो।
माफी खारिज, सीबीआई जांच की मांग: केजरीवाल द्वारा घटना को लेकर मांगी गई माफी गजेंद्र के परिजनों ने खारिज कर दी। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई।