उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

केजरीवाल ने मोदी को दी खुली बहस की चुनौती, रोड शो करेंगे

krवाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी को वाराणसी के लोगों से संबंधित मुद्दों पर खुली बहस के लिए आमंत्रित किया।केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वे अपनी सुविधा के हिसाब से स्थान और समय का चयन कर सकते हैं  जिससे बहस आम जनता के समक्ष हो सके और जनता दोनों उम्मीदवारों से उनके एजेंडा और दृष्टिकोण के बारे में सवाल पूछ सके। भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल आज बनारस में रोड शो करेंगे। दोपहर बाद करीब तीन बजे शुरू होने वाले केजरीवाल के रोड शो में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री गुल पनाग भी शामिल होंगी। गुल पनाग के अलावा रोड शो में आप नेता भगवंत मान और संगीतकार विशाल डडलानी भी शामिल होंगे। रोड शो मालवीय गेट से शुरू होकर सिंह द्वार लंका होते हुए लहुराबीर चौक तक जाएगा।मोदी व उनकी गुजरात सरकार और भाजपा अब तक अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए मुद्दों और सवालों पर सार्वजनिक बहस से लगातार बचती रही है।केजरीवाल ने कहा कि चाहे मसला गुजरात के तथाकथित विकास मॉडल का हो या वाराणसी के स्थानीय मुद्दों का  मोदी और उनकी पार्टी किसी भी बहस या चर्चा से लगातार बच रही है  क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए।उन्होंने कहा कि भाजपा आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले करवाती रही है  इसके बावजूद वह अपने मकसद में बुरी तरह नाकाम रही है।  केजारवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी गंगा आरती पर राजनीति करने के लिए मोदी व भाजपा की कड़ी निंदा करती है। बतौर नागरिक कोई भी व्यक्ति गंगा आरती में शरीक हो सकता है लेकिन भाजपा इस मुद्दे को राजनीतिक रूप देकर बेवजह विवाद पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अरुण जेटली व अमित शाह गंगा आरती के मुद्दे पर मीडिया और वाराणसी के लोगों को गुमराह कर रहे रहे हैं। कुछ घंटों के लिए भाजपा नेताओं का धरने पर बैठना भी काफी हास्यापद था।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण धरना या विरोध प्रदर्शन के मौकों पर उसकी खिल्ली उड़ाती रही है  आज उसे भी देर-सबेर यह एहसास हो गया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन की जरूरत पड़ती है। 

Related Articles

Back to top button