![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/shoe-attack-on-kejriwal_1460215937.jpeg)
![shoe-attack-on-kejriwal_1460215937](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/shoe-attack-on-kejriwal_1460215937-300x140.jpeg)
संभव है मुख्यमंत्री के इस बयान पर राजनीति और गरमाए। पहले भी मुख्यमंत्री अपनी भाषा को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर रहे हैं। भलस्वा डेयरी फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह के दौरान पत्रकार की ओर से बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल पूछे गए थे।
बिजली कटौती पर अब बिजली वितरण कंपनी और सरकार की ट्रांसमिशन कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के बीच विवाद बढ़ने की संभावना है। बिजली कटौती पर डिस्कॉम्स को कटघरे में खड़ा किया जाता है और डिस्कॉम्स का कहना है कि ट्रांसमिशन लाइन में ट्रिपिंग की वजह से कई बार बिजली जा रही है और उसे डिस्कॉम्स पर थोप दिया जाता है।