एजेंसी/ नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी द्वारा कहा गया कि दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यदि जांच करे तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं ही जेल में होंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से एंटीकरप्शन ब्यूरो को राज्य सरकार के अधीन करने की मांग की गई जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री मनोज तिवारी ने अपनी ओर से कहा है कि दिल्ली के आप सरकार के अधिकांश विधायक भ्रष्टाचार हैं।
उन्होंने कहा कि दलित और अल्पसंख्यकों को लेकर होने वाले हमले को लेकर उनका कहना था कि यह बेहद निचले स्तर की बात है। सीएम केजरीवाल की कुछ बातों का उत्तर देने का मन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को अपनी जांच भी करवा लेना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आखिर शीला दीक्षित सरकार के घोटाले की जांच से वे काफी पीछे हट चुके हैं। इसके पूर्व मनोज तिवारी ने दिल्ली में स्वच्छ यमुना का संकल्प लेते हुए यमुना की सफाई करने के ही साथ श्रमदान में भाग लेने की बात कही। यमुना मिशन के माध्यम से उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में एक क्रिकेट टूर्नामेंट किए जाने की जरूरत है।