लखनऊ। विजयश्री फाउण्डेशन ने मेडिकल कॉलेज में असहाय मरीजों के परिचारकों को भोजन वितरित किया। फाउंडेषन द्वारा के0जी0एम0एयू0 परिसर में संचालित प्रसादम् में निशक्त रोगियों के परिचारकों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरित किया जाता है। विगत 3 वर्षों से यह कार्यक्रम सर्व समाज के सहयोग से संस्था के प्रबंधक/सचिव विशाल सिंह की निगरानी में किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसो0 एवं आल इण्डिया न्यूज पेजर एसो0 (आईना) ने संयुक्त रूप से अपना सहयोग प्रदान किया। उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसो0 के अध्यक्ष अजय वर्मा, महामंत्री अब्जुल वहीद तथा आईना के अध्यक्ष मोहम्मद कामरान ने अपने सहयोगियों के साथ मरीजों के परिचारकों में भोजन बांटा। इस मौके पर छोटे बच्चों को खिलौने भी बॉटें गये, कार्यक्रम के उपरान्त पत्रकार एसो0 के पदाधिकारियों, सक्रिय सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
Back to top button