आज सुबह केदारनाथ में लैडिंग के दौरान एयरफोर्स का एमआइ-17 हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। हादसे में पायलट और को पायलट सुरक्षित हैं
घटना आज सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट की है। एयरफोर्स का एमआइ 17 वी5 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान केदारनाथ में लैडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी।
बता दें कि बीत वर्ष 10 जून को चमोली के बदरीनाथ धाम में टेक ऑफ करने के दौरान मुंबई की केस्टर एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई थी, जबकि पायलट सहित सात लोगों को हल्की चोटे आई थीं।