स्पोर्ट्स
केदार जाधव ने खोला अपनी सफलता का बड़ा राज, बोले- धोनी ने बदली है मेरी जिंदगी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने बुधवार को एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की एकतरफा जीत में अहम भूमिका निभाई। जाधव ने बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी में कमाल किया और 9 ओवर में एक मेडन सहित 23 रन देकर तीन विकेट झटके। भारत के पार्ट टाइम ऑफस्पिनर ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया, जिस वजह से टीम इंडिया को 163 रन का लक्ष्य मिला। 

जाधव ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (6), आसिफ अली (9) और शादाब खान (8) को अपना शिकार बनाया। बता दें कि दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर पाक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और पूरी टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 21 ओवर शेष रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया।
मैच के बाद 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में अपने सफल होने का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दिया। जाधव ने कहा, ‘2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में धोनी भाई ने मुझे गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी। तब से मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई।’ बता दें कि जाधव ने केवल 42 वन-डे मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं।
इसके साथ ही केदार जाधव ने मैच में विकेट लेने की अपनी क्षमता का भी रोचक खुलासा किया। जाधव ने बताया कि वह नेट्स पर अधिक गेंदबाजी का अभ्यास नहीं करते, जो उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज है। दरअसल, जाधव ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वह गेंदबाजी का अधिक अभ्यास करेंगे तो उनकी गेंदबाजी समझना आसान होगी और मैच में वह प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
42 वन-डे खेल चुके जाधव ने कहा, ‘मैं नेट्स पर गेंदबाजी का अधिक अभ्यास नहीं करता। मैं मैच से पहले अभ्यास सत्र में कुछ ओवर्स करता हूं। मुझे लगता है कि अगर नेट सत्र पर अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया तो जो भी मैच में होता है, वह सिलसिला टूट जाएगा। इसलिए मैं अपनी सीमा को ध्यान में रखकर अभ्यास करता हूं।’