केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी : सपा
फर्रुखाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के आह्वान पर जिलाध्यक्ष नदीम फारूखी व महानगर अध्यक्ष विजय यादव के संयुक्त नेतृत्व में सपाइयों ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में जिला मुख्यालय फतेहगढ़ में सरकार विरोधी धरना-प्रदर्शन कर केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर कोसा और बढ़ाई गई दरों को वापस लेने की मांग की। इससे पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देने से मना करने पर नगर मैजिस्ट्रेट जेके जैन और सीओ सिटी शरदचंद्र शर्मा से समाजवादी पार्टी के नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई।
बाद में सपाइयों के आक्रमक तेवर देख प्रशासन बैकफुट पर आ गया। फतेहगढ़ स्थित कलैक्ट्रेट परिसर में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए गए बिजली दरों की बेहताशा वृद्धि के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आंदोलन प्रभारी पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखी कर रही है। बिजली दरों की बढ़ोत्तरी से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होने केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को किसान विरोधी बताया। सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारूखी ने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी के कारण आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंहगाई सुरसा की तरह मुंहबाय खड़ी है। योगी सरकार ने बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर किसानों की इस मंहगाई में कमर ही तोड़ दी है।
उन्होने कहा कि बिजली दर बढ़ोत्तरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सपा इसका पुरजोर विरोध कर रही है और करेगी। पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह उर्फ मुन्नू बाबू ने कहा कि सपा कार्यकर्ता सदैव ही संघर्ष करते रहे हैं। प्रदेश में योगी सरकार ने जो बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की है उसके लिए आगे भी सपा संघर्ष करती रहेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से बिजली बिल की बढ़ोत्तरी की गयी है, उससे गरीबों की हालत खस्ता हो गयी है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की नौ माह की सरकार में विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया और बिजली दर व्यवस्था में बढ़ोत्तरी कर कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी, जिससे आज आम नागरिक परेशान है। उन्होने ईवीएम से निकाय चुनाव होने पर भी सवाल खड़े किए। सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व की सपा सरकार द्वारा चलाई गईं तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके आम-आदमी को सीधा नुकसान पहुंचाया है।