उत्तर प्रदेशफीचर्ड

केन्द्र व राज्य सरकार ने गांव, गरीब, किसान के लिए लागू की योजनाएं

राज्य सरकार द्वारा नैमिषारण्य के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार : मुख्यमंत्री

लखनऊ/सीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाएं जाति, धर्म पर आधारित नहीं हैं, बल्कि ये सभी योजनाएं गांव, गरीब और किसानों के लिये लागू की गयी हैं। राज्य सरकार द्वारा नैमिषारण्य के विकास के लिये कार्ययोजना तैयार की गयी है। नैमिषारण्य की धरती ने देश को पुराण दिया है। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज जनपद सीतापुर में एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री अमित शाह भी उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि किसान का हित हो और हर गरीब के सर पर छत हो। केन्द्र सरकार द्वारा लागू जिन योजनाओं से पिछली सरकारों ने अभी तक प्रदेश की जनता को वंचित रखा था, उन सबको राज्य सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा गांव के छोटे-छोटे 30 हजार मजरों में 16 लाख लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने का कार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के दो महीने के अन्दर ही राज्य सरकार ने किसानों का गेहूं खरीदकर बड़ा काम किया। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा 22 हजार 8 सौ करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिये एन्टी रोमियो स्क्वायड की व्यवस्था लागू की गयी तथा ई-टेंडरिंग की व्यवस्था भी लागू की गयी है, ताकि कार्यों में पारदर्शिता लायी जा सके। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री राजेश अग्रवाल, डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, मुकुट बिहारी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधगण भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button