अन्तर्राष्ट्रीय

केन्याई महिला की हत्या के आरोप में तंजानियाई महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली : हाल ही में साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में घर के अंदर हुई केन्याई महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को तंजानिया मूल की एक महिला ने ही दिया था. दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. केन्याई महिला का इस्तेमाल बस इतना था कि वो बीयर की बोलत देने से इनकार कर दी थी. कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने वरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान जसमीन इसाक (24) के रूप में हुई है. तंजानिया की महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत में है. 17 जून की शाम छतरपुर एक्सटेंशन स्थित एक फ्लैट में केन्याई महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे खून से लथपथ पड़ी लाश मिली. मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ शुरू की. कई लोगों से पूछताछ करने के बाद जब पुलिस ने तंजानियाई महिला के पास पहुंची तो उसकी बातें और गतिविधियां संदिग्ध लगी. बाद में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

Related Articles

Back to top button