करिअर

केबिन क्रू के पदों पर भर्ती, 1.2 लाख होगी सैलरी

Air India Recruitment 2019: एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (एएएसएल) ने केबिन क्रू, बिजनेस एनालिस्ट और अन्य पदों के लिए सभी इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 19 अप्रैल 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, 109 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

आइए जानते हैं पदों के ना

Call Center Monitoring Unit (Assistant Manager/Officer/BPO Team Leader): 3 पद

Officer (Security):1 पद

Officer (MMD/Slots (Officer)/Customer care/Passenger Sales): 10 पद

Asst. officer (Office Management): 3 पद

Cabin Crew: 42 पद

Supervisor (Security): 27 पद

Dy. Chief Financial Officer: 1 पद

Asst. General Manager (Operating Training):1 पद

Chief/AGM of MMD: 1 पद

Asst. General Manager (Revenue Management):1 पद

Sr. Manager (Liaison Officer):1 पद

Sr. Manager (Personnel):1 पद

Business Analyst (Sr. Manager):1 पद

Sr. Manager (Finance):1 पद

Manager (Personnel):1 पद

Manager (Finance): 1 पद

Manager (Catering):1 पद

Manager Reservation Procedure: 1 पद

Station Manager: 9 पद (01 each for each place)

Manager Price Analyst :1 पद

Manager Sales and Marketing :1 पद

योग्यता

109 पदों के लिए अलग- अलग योग्यता तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल 27 तक होनी चाहिए.

पे-स्केल

Supervisor: इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों 21,371 पे-स्केल दिया जाएगा.

Cabin Crew: इन पदों के चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को 37,800 रुपये दिया जाएगा. उम्मीदवार अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन देखें.

Dy. Chief Financial Officer: इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 1, 20,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.

कैसे करना है अप्लाई

जो उम्मीदवार करना चाहते हैं वह सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर जाएं. जिसके बाद आवेदन करें. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है.

Related Articles

Back to top button