श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर के करन सेक्टर में सीमा से लगे इलाके में उग्रवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई 14वें दिन भी जारी रही। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। सेना ने अब तक भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे सात आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए उग्रवादियों के पास से सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। जिसमें 7 एके-47 और गोला बारूद के अलावा वायरलेस सेट भी शामिल है। इस कार्रवाई में सेना के भी आधा दर्जन जवानों घायल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। इस बीच सोमवार को तीनों सेना के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर इस मामले में ताजा हालात से अवगत कराया। बता दें कि उग्रवादियों के खिलाफ सेना बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। सेना ने आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया है। सेना क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चला रही है।