तिरुवंतपुरम : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने रेप का मामला दर्ज किया है। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एक महिला ने अप्राकृतिक यौनाचार का अरोप लगाया है। क्राइम ब्रांच ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उसने ओमान चांडी के खिलाफ रेप के आरोप की जांच शुरू कर दी गयी है। चांडी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2013 में सौर ऊर्जा निवेश फर्जीवाड़ा मामले की आरोपी के साथ अपने घर पर कथित रूप से रेप किया था। क्राइम ब्रांच ने चांडी के खिलाफ शनिवार को तिरुवनंतपुरम के मुख्य न्यायिक जज की कोर्ट में एफआईआर की रिपोर्ट फाइल की है। एफआईआर में क्राइम ब्रांच ने आरोप लगाया है कि चांडी ने बिजनेस को बढ़ावा देने के नाम पर महिला के साथ रेप किया। हालांकि चांडी के खिलाफ एफआईआर की कॉपी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है और इसके तथ्यों को अभी तक गोपनीय ही रखा गया है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह राजनीतिक मदद के लिए चांडी से मुलाकात करने गई थी और उनसे उनके प्रोजेक्ट में निवेश की अपील की थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के स्टाफ के कुछ सदस्यों ने इस मुलाकात को तय कराया था। उन्होंने कहा कि चांडी ने उनके प्रोजेक्ट में व्यक्तिगत रूप से निवेश करने के लिए यौन संबंध बनाने की मांग रखी थी। गौरतलब है कि सोलर स्कैम की जांच शिवराजन कमिशन को सौंपी गई है। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि हाई प्रोफाइल नेताओं ने महिला से उसके बिजनेस में मदद देने के लिए उससे यौन संबंध बनाने को कहा था। कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सरकार को उन सभी लोगों के नाम की जांच करनी चाहिए जिनके नाम घोटाले की आरोपी ने अपनी शिकायत में लिया है।