राज्यराष्ट्रीय

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे

oommen-chandy_650x400_71454504558दस्तक टाइम्स एजेंसी/कोट्टयम: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। उनकी कार फिसलकर सड़क के किनारे बनी छोटी सी नाली में जा गिरी थी। यह घटना सुबह लगभग पौने तीन बजे कनाकड़ी में वाइकोम-इत्तुमनूर मार्ग पर घटी। मुख्यमंत्री  कोझीकोड में आयोजित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के एक कार्यक्रम में शिरकत करके रात के समय जिले में स्थित अपने गृहनगर पुथुप्पली जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ रहने वाला बंदूकधारी आगे बैठा हुआ था और उसे कुछ हल्की चोटें आई हैं। उसका इलाज चल रहा है।

दुर्घटना की सटीक वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। इस बारे में अभी तक दो बातें कही जा रही हैं। पहली तो यह कि कार का टायर पंचर हो गया और इस कारण कार फिसलकर नाले में जा गिरी। दूसरी बात यह है कि कार के चालक को झपकी आ गई थी। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पायलट वाहन में अपना सफर जारी रखा। पुथुपल्ली स्थित आवास पर चांडी ने संवाददाताओं को बताया कि सीट बेल्ट पहने होने की वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई। हमेशा की तरह चांडी सुबह में अपने गांव के चर्च में गए और प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button