केरल में अगले चार दिन तक जबरदस्त बारिश होने का है अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने उम्मीद जाहिर की है कि केरल, लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान लक्षद्वीप और अरब सागर क्षेत्र में 35 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवाएं भी चल सकती हैं।
विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और अगले दो दिनों में इसके और गहराने के अनुमान हैं जिससे इस क्षेत्र के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। विभाग के मुताबिक इसके बाद मानसून के उत्तर की तरफ आगे बढ़ने की सम्भावना है जहां इन हवाओं के कारण तूफान आ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ केरल और लक्षद्वीप के अलावा कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी कुछ जगहों पर अगले तीन से चार दिन के बीच बारिश हो सकती है। इसके आलावा सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में दो दिन बाद यानी मंगल, बुध और गुरूवार को बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इन इलाकों में 12-13 जून को 55 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे तक की तेज गति से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है।