टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

केरल में कहर बरपा रहा कोरोना, 22 हजार नए केस, टूटा 51 दिनों का रिकॉर्ड

तिरुवनंतपुरम: देशभर में कोरोना के नए मामले जहां लगातार घटते जा रहे हैं तो वहीं दक्षिण राज्य केरल ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना लिया है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 22 हजार 129 नए मामले आए हैं। पिछले 51 दिनों में पहली बार किसी राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं। राज्य में जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई है। केरल राज्य में संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक दिन के अंदर 156 लोगों की कोरोना से जान गई है। अब तक कोरोना ने केरल में 16 हजार 326 मरीजों की जान ली है। परेशानी की बात यह भी है कि नए मरीजों में 116 स्वास्थ्यकर्मी हैं। राज्य में 13 हजार 145 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई। फिलहाल राज्य में 1 लाख 45 हजार 371 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एर्नाकुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115, कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि देश के 22 जिलों में पिछले चार सप्ताह के दौरान संक्रमण में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इनमें केरल के 7, मणिपुर के 5, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो तथा असम एवं त्रिपुरा का एक-एक जिला शामिल है।

Related Articles

Back to top button