केरल में हत्याओं के खिलाफ बीजेपी ने निकली जन रक्षा यात्रा
दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली में इस रैली की शुरुआत जय श्री राम और भारत माता की जया की नारों के साथ हुई। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आखिर मानवाधिकार के मामले में वो लोग कुछ ही घटनाओं का विरोध क्यों करते हैं? ये विरोध ही उनका पर्दाफाश करता है। आखिर इन हत्याओं के विरोध में वो कैंडल मार्च क्यों नहीं निकालते।
शाह ने केरल की सत्तारूढ़ पार्टी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जब से कम्यूनिस्ट पार्टी सत्ता में आई है केरल में बीजेपी-आरएसएस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।
बता दें कि अमित शाह के साथ इस पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और विजय गोयल जैसे नेताओं ने भी भाग लिया। बता दें कि अमित शाह ने केरल में जनरक्षा यात्रा के दौरान ये घोषणा की थी कि कम्यूनिस्ट पार्टी के ‘लाल आतंक’ के खिलाफ देश के हर राज्य की राजधानी में पदयात्रा की जाएगी।