केरल: शाह के बाद योगी करेंगे किचेरी से कन्नूर तक पदयात्रा
केरल में आरएसएस-बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के खिलाफ बीजेपी ने जनसुरक्षा यात्रा शुरू की है। अमित शाह कल से ही केरल में हैं। बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा में दूसरे दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। केरल में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ) कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए बीजेपी वहां की वामपंथी सरकार को कसूरवार मानती है। हत्या के विरोध में कन्नूर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 15 दिन की जनरक्षा यात्रा की शुरुआत की है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल पदयात्रा निकाली। शाह के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस भी नजर आए। बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा 15 दिनों तक चलेगी और केरल के 11 जिलों से होकर गुजरेगी।
बता दें कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सीपीएम की हिंसा के खिलाफ बुधवार से सभी राज्यों की राजधानियों में दो सप्ताह की ‘पदयात्रा’ की घोषणा की है। आज से देश भर के सभी राज्यों की राजधानी में बीजेपी कार्यकर्ता दो सप्ताह के लिए सड़क पर उतरकर केरल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी की जनरक्षा यात्रा में अगले कुछ दिनों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अनंत कुमार, राज्यवर्धन सिंह राठौर और वी के सिंह भी शामिल होंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मुताबिक केरल में पिछले कुछ सालों में बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले बढ़े हैं। केरल में 120 से ज्यादा बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। जिसमें 84 अकेले कन्नूर जिले में हत्या हुई है।