केरिबियन सागर में नाव पलटने से 17 की मौत
सैंटो डोमिंगो (एजेंसी)। हैती के उत्तर की ओर तुर्क और कैकोस द्वीपों के तटों पर बुधवार को नाव पलट जाने से अप्रवासी माने जा रहे हैती के 17 नागरिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक द्वीप सरकार ने एक बयान में कहा ‘‘हमने 17 लोगों के शव बरामद किए हैं।’’ सरकारी प्रवक्ता नील स्मिथ के मुताबिक द्वीप के ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र के प्रोविडेंसियल्स के पास दुर्घटना स्थल से 32 अन्य हैती नागरिकों को बचाया गया लेकिन राज्य में अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश करने के संदिग्ध होने के कारण तुर्क और कैकोस रॉयल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गरीबी दूर करने के लिए हैती के लोग अमेरिकी मुख्य भूमि या प्यूर्टो रिको पहुंचने के लिए कैरिबियन सागर पार करने की नियमित कोशिश करते रहते हैं। हैती सरकार के मुताबिक इस महीने बहमास के जल क्षेत्र में बिना दस्तावेज के लगभग 1०० हैती नागरिक रोके गए और लगभग 1 55० हैती नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।