अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
केवल हवाई हमले से इस्लामिक स्टेट की पराजय नहीं : जान केरी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बेलग्रेड:अमरीका के विदेश मंत्री ने कल यहां कहा कि केवल हवाई हमलों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को पराजित नहीं किया जा सकता । उन्होंने सीरिया में ब्रिटेन की बमबारी शुरू होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि केवल हवाई हमलों से इस्लामी गुट को नहीं हराया जा सकता । इसके लिए सीरिया तथा अरब देशों को जमीनी सैनिक कार्रवाई करनी होगी । उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं तथा विपक्षी गुटों के बीच संघर्ष समाप्त कर समस्या का कोई राजनीतिक हल ढूंढ लिया जाता है तो इनकी सेनाओं के बल पर ही इस्लामिक स्टेट को कुछ महीनों के भीतर खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा,‘‘ हम अनुभव करते हैं कि जमीनी लड़ाई के लिए सेनाओं को तैयार किए बिना केवल हवाई हमलों से आतंकवादी गुटों को समाप्त नहीं किया जा सकता ।’’