अजब-गजबफीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

के. नंद गोपाल, रितुपर्णा व अरूधंती जोड़ीदारों संग फाइनल में


– आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरे खिताब की ओर बढ़ाए कदम

लखनऊ : सीएजी के नंद गोपाल, ओडिशा की रितुपर्णा पांडा व महाराष्ट्र की अरूधंती पटवाने ने आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने-अपने युगल जोड़ीदारों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश करते हुए दोहरी खिताबी सफलता की ओर कदम बढ़ा दिए है। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कई उलटफेर भी देखने को मिले।

मिक्स डबल्स के सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय के.नंदगोपाल (सीएजी) व रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) ने उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय केरल के एस.संजीथ व एगना एंटो की जोड़ी को 21-9, 21-9 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। के.नंदगोपाल ने पुरूष डबल्स के सेमीफाइनल में भी जोड़ीदार एल्विन फ्रांसिस के साथ जीत दर्ज की। महिला डबल्स के सेमीफाइनल में रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने जीत दर्ज की तो अरूधंती पटवाने ने मिक्स डबल्स के सेमीफाइनल में जोड़ीदार गौस शेख के साथ जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल मुकाबलों के परिणाम
मिक्स डबल्स : गैर वरीय गौस शेख (आंध्र प्रदेश) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने मिक्स डबल्स के सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए चौथी वरीय उत्कर्ष अरोरा (दिल्ली) व करिश्मा वाडेकर (महाराष्ट्र) को 21-17, 21-16 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
मिक्स डबल्स के दूसरे सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय के.नंदगोपाल (सीएजी) व रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) ने भी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय केरल के एस.संजीथ व एगना एंटो की जोड़ी को 21-9, 21-9 से मात दी।

पुरूष डबल्स : पुरूष डबल्स के पहले सेमीफाइनल में चौथी वरीय आसाम के अंजन व रंजन की जोड़ी ने पांचवीं वरीय केरल के.दिलशाद व एनजी बालासुबृहणयम को 21-18, 21-6 से मात दी। पुरूष डबल्स के दूसरे सेमीफाइनल में छठीं वरीय जोड़ी के.नंदगोपाल (सीएजी) व एल्विन फ्रांसिस (केरल) ने शीर्ष वरीय उत्कर्ष अरोरा (दिल्ली) व विगनेश देवालकर (महाराष्ट्र) को 21-15, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला डबल्स :  महिला डबल्स के पहले सेमीफाइनल में भी उलटफेर देखने को मिला जिसमें महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर ने तीसरी वरीय खुशबू पटेल (मध्य प्रदेश) व अंजली रावत (गुजरात) को 21-18, 21-17 से मात दी। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जोड़ी को हराने वाली सिमरन व रितिका के करारे स्मैश व सर्विस का खुशबू व अंजली के पास कोई जवाब नहीं था। हालांकि खुशबू व अंजली ने पूरी कोशिश की लेकिन हार को टाल नहीं सकी।
महिला डबल्स का दूसरा सेमीफाइनल भी उलटफेर का गवाह बना जिसमें रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने दूसरी वरीय जोड़ी वी.हरिका (तेलंगाना) व करिश्मा वाडेकर (महाराष्ट्र) को 21-17, 21-14 से मात दी।

आयोजन सचिव राजेश सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट में फाइनल मुुकाबले कल रविवार 18 मार्च को दोपहर एक बजे से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह शाम चार बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार (आईएएस) के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गैर वरीय महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर ने केरल की शीर्ष वरीय एगना एंटो व स्नेहा सांथीलाल को रोमांचक मैच में 14-21, 21-18, 21-16 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। पुरूष डबल्स में पांचवीं वरीय केरल के के.दिलशाद व एनजी बालासुबहृणयम ने अनिरूद्ध मयेकर (महाराष्ट्र) व विनय कुमार सिंह (यूपी) को 21-9, 21-17 से, शीर्ष वरीय उत्कर्ष अरोरा (दिल्ली) व विगनेश देवालकर (महाराष्ट्र) ने श्याम प्रसाद (केरल) व डेनिस श्रीवास्तव (राजस्थान) को 19-21, 21-12, 21-14 से, चौथी वरीय आसाम के अंजन व रंजन ने पी.नवीन व वी.लोकेश (तमिलनाडु) को 21-18, 21-18 से एवं छठीं वरीय एल्विन फ्रांसिस (केरल) व के.नंद गोपाल (सीएजी) को 21-15, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मिक्स डबल्स में गैर वरीय गौस शेख व अरूधंती पंटवाने ने आठवीं वरीय जोड़ी एनजी बालासुबहृण्यम (केरल) व दीक्षा चौधरी (छत्तीसगढ़) को 21-17, 21-19 से, चौथी वरीय उत्कर्ष अरोरा (दिल्ली) व करिश्मा वाडेकर (महाराष्ट्र) ने वेंकट गौरव प्रसाद (छत्तीसगढ़) व खुशबू पटेल (मध्य प्रदेश) को 16-21, 22-20, 21-16 से, तीसरी वरीय केरल के एस.संुजीथ व एगना एंटो ने सिद्धार्थ गुरखा व रिया गज्जर (गुजरात) को 21-17, 21-18 से एव ंपांचवी वरीय के.नंदगोपाल (सीएजी) व रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) ने हेम नागेंद्र बाबू (रेलवे) व निंगशी ब्लाक हजारिका (आसाम) को 21-13, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला डबल्स में गैर वरीय महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर ने केरल की शीर्ष वरीय एगना एंटो व स्नेहा सांथीलाल को रोमांचक मैच में 14-21, 21-18, 21-16 से, रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह को 21-8, 21-11 से, तीसरी वरीय खुशबू पटेल (मध्य प्रदेश) व अंजली रावत (गुजरात) ने पांचवीं वरीय दीक्षा चौधरी (छत्तीसगढ़) व एमएच हरिथा (केरल) को 21-14, 21-16 से एवं दूसरी वरीय वी.हरिका (तेलंगाना) व करिश्मा वाडेकर (महाराष्ट्र) ने छठीं वरीय रिया गज्जर व मयूरी यादव (गुजरात) को 21-5, 21-14 से हरातेे हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button