दिल्लीराष्ट्रीय

कैंपा कोला फ्लैटों के मामले पर सुनवाई 6 जनवरी को

coनई दिल्ली (एजेंसी)। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कैंपा कोला फ्लैट मालिकों की याचिका पर वह सुनवाई छह जनवरी को करेगा। याचिका में न्यायालय के पिछले आदेश को वापस लेने की मांग की गई है  जिसमें उन्हें मंजूर योजना का उल्लंघन कर निर्मित फ्लैटों को खाली करने के लिए कहा गया है। न्यायालय की पीठ के समक्ष वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि अनियमित बताए गए फ्लैटों में रहने वालों ने पहले ही ढांचे को नियमित करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम को जुर्माना चुका दिया है। इस पर न्यायमूर्ति एच.एल. दातु की अध्यक्षता वाली पीठ ने छह जनवरी के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। अदालत से कहा गया कि नगर निगम को जुर्माने की अदायगी की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत पूछे गए एक सवाल के तहत मिली। अदालत से कहा गया कि पिछली सुनवाइयों में यह सूचना उपलब्ध नहीं थी।

Related Articles

Back to top button