कैंसर पीड़ित बेटे के लिए मिले पैसे, तो मां ने 93 लाख जुये पर दिए उड़ा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/thumb_030519031627.jpg)
एक मां ने अपने ही बेटे के कैंसर के इलाज के लिए मिले पैसे में से करीब 93 लाख रुपये चोरी कर लिए. छह साल के बेटे को इलाज के बाद भी कैंसर से बचाया नहीं जा सका था. वहीं, मां ने डोनेशन के पैसे चोरी कर जुआबाजी की आदतों पर उड़ा दिए.
ये मामला इंग्लैंड के लीड्स का है. स्टेसी वर्सली नाम की 32 साल की महिला ने कोर्ट में अपने गुनाहों को स्वीकार कर लिया है. उनके बेटे टोबी के रेयर कैंसर के लिए फंड सेटअप किया गया था. 2017 में पता चला था कि टोबी को रेयर कैंसर है.
इसके बाद इलाज के लिए करीब दो करोड़ रुपये जुटाने के मकसद से फंड सेटअप किया गया. लीड्स यूनाइटेड और उसके फैन्स ने फंड का ज्यादातर हिस्सा दिया था.
बेटे की मौत के करीब दो महीने बाद मां ने लीड्स क्राउन कोर्ट में अपराध स्वीकार किया. thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रस्टी के तौर पर मां ने फंड के पैसे का दुरुपयोग किया.
हालांकि, पुलिस ने बताया है कि फंडिंग के दुरुपयोग से बच्चे के इलाज पर कोई असर नहीं पड़ा था. मां को जमानत दे दिया गया, इस मामले में फैसला 29 मार्च को सुनाया जाएगा.