स्वास्थ्य
कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी, मात्र 50 रुपए की डिवाइस लगाकर सकेंगे बोल
गले के कैंसर के मरीजों को यह जानकर खुशी होगी कि एक ऐसी डिवाइस उनके लिए तैयार हो चुकी है, जिसे लगाकर वह बोल सकेंगे। अपने दिल की बात कह सकेंगे। बेंगलुरू के एक डॉक्टर ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसके जरिए वह अपनी खोई हुई आवाज को वापस पा सकते हैंं।
इसकी कीमत है मात्र 50 रुपये। महज 25 ग्राम वजन वाली यह डिवाइस गले के कैंसर से पीडि़त आसानी से खरीद सकता है।
ऑम वॉइस प्रोसथेसिस नाम की इस डिवाइस के बारे में एचसीजी कैंसर केयर में ऑन्कोलॉजिस्ट और नेक सर्जन डॉक्टर विशाल राव का कहना है कि जब मरीज के गले से सर्जरी के दौरान वॉइस बॉक्स हटा लिया जाता है, तब वह इमोशनली टूट जाता है। वह बोलना चाहता है, लेकिन बोल नहीं पाता। ऐसे में यह डिवाइस उनके लिए बेहद खास और प्यारी चीज है।