फीचर्डराष्ट्रीय

कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की. ये मुलाकात गोवा में विधानसभा भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई. 15 मिनट की इस मुलाकात में राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर का हालचाल जाना. मनोहर पर्रिकर बीते काफी लंबे समय से बीमार हैं और पैंक्रियास कैंसर की एडवांस स्टेज से पीड़ित हैं. गोवा के एक सीनियर नेता के अनुसार, इस बैठक में सिर्फ मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा हुई, राफेल विवाद को लेकर कोई बात नहीं हुई.

कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर से मिले राहुल गांधीमनोहर पर्रिकर अभी तक दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में इलाज करा चुके हैं. पिछले साल 14 दिसंबर को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे और दोबारा गोवा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. बीमारी के बावजूद पर्रिकर कई बार एक्टिव दिखे हैं.

अभी कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम में मनोहर पर्रिकर को एक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का डायलॉग ‘How’s The Josh?’ बोला था. पर्रिकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के रायपुर से गोवा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की. इसके बाद वह मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिले. राहुल गांधी यहां से कोच्चि के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना है.

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं. जिस दौरान ये सौदा हुआ था तब मनोहर पर्रिकर ही रक्षा मंत्री थे. कुछ समय पहले कांग्रेस नेताओं द्वारा एक ऑडियो टेप जारी किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि राफेल सौदे से जुड़ी फाइलें मनोहर पर्रिकर के बेडरुम में ही हैं.

सोमवार को ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल उठाए थे कि ऑडियो जारी हुए एक महीना हो गया है. लेकिन इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. राहुल गांधी ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी लगातार राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारती रही है.

Related Articles

Back to top button