मनोरंजन

कैटरीना की नजर में ‘फितूर’ एक नई फिल्म

Katrina-Kaif_600x400-1452333094अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ को लेकर कैटरीना का कहना है कि भले ही यह फिल्म चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ पर आधारित है, लेकिन यह पूरी तरह से नई फिल्म है और इसमें बहुत सी बातें हैं, जो उपन्यास से अलग हैं।

एक रेडियो स्टेशन पर फिल्म प्रचार के दौरान कैटरीना ने कहा,”मैंने किताब पढ़ी है और उस पर बनी फिल्में भी देखीं हैं। अभिषेक कपूर (निर्देशक) ने जब मुझे फिल्म की कहानी सुनाई तो लगा कि यह पूरी तरह से नई फिल्म है।”

उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ 1861 में प्रकाशित हुई थी। इसके बाद इस पर कई फिल्में और धारावाहिक बने हैं। चेतन भगत के उपन्यास ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर ‘काय पो चे’ बनाने के बाद अभिषेक एक बार फिर उपन्यास पर आधारित फिल्म लेकर आए हैं।

रेडियो स्टेशन पर कैटरीना के साथ आदित्य और अभिषेक भी मौजूद थे। आदित्य ने कहा, ”मुझे लगता है कि भारतीय दर्शकों के लिए यह कहानी अनोखी होगी। उन्हें यह पसंद आएगी।”

फिल्म में कैटरीना, आदित्य के अलावा तब्बू भी अहम किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म 12 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Related Articles

Back to top button