कैण्ट उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, आयोजित हुआ महिला मोर्चा सम्मेलन
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा कैण्ट उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये शिव कृपा लॉन स्नेहनगर आलमबाग में महिला मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिये जाने के अनेकों कार्य किये जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के दर्द को समझते हुये उज्जवला गैस योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, जन धन योजना तथा मुद्रा लोन के साथ स्टार्ट अप इण्डिया के अन्तर्गत सभी बैंक शाखाओं से प्रति वर्ष कम से कम एक महिला को रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण दिये जाने की अनिवार्यता की है, जिससे महिलाओं को अपना स्वरोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा बहुत सी ऐसी योजनायें हैं जिससे महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है, तथा मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिये तीन तलाक कानून लेकर आये हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलाकर उन्हें देश की मुख्य धारा में जुड़कर अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर दिया जा रहा है। सम्मेलन में डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पार्टी ने हमे निर्देशित किया कि इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ना है हमने पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुये सांसद का चुनाव जीतकर आयी, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, आप सब बहनों के सहयोग से पार्टी जो भी प्रत्याशी यहां देगा उसे बड़ी जीत दिलाकर विधानसभा भेजना है।
महिला मोर्चा सम्मेलन को महापौर संयुक्ता भाटिया, अवध क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष जया शुक्ला ने किया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मान सिंह, महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष नम्रता पाठक, प्रदेश महामंत्री अर्चना पाठक, प्रदेश मंत्री कल्पना तिवारी, नीलम तिवारी, मधुबाला त्रिपाठी, पूनम शुक्ला, मनोरमा रापजूत, पूनम पाण्डेय, सरिता सिंंह, रमा शुक्ला महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी रेखा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं महिलायें उपस्थित रहीं।