कैदियों के गुरु बने लालू, पढ़ाएंगे राजनीति का पाठ
रांची। चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब लालू ने जेल में अपने दिन काटने का नया साधन तलाश लिया है। जेल में कैदियों को राजनीतिशास्त्र पढ़ाएंगे लालू प्रसाद यादव, रांची की बिरसा मुंडा जेल में कैदी नम्बर 3312 (आरजेडी प्रमुख) को पढ़ाने का काम मिल गया है। गुरुदक्षिणा के रूप में उन्हें 25 रुपए रोज मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक लालू की मर्जी के अनुसार की जेल प्रशासन ने उन्हें यह काम सौंपा है। लालू की हैसियत और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें जेल में कोई कठिन काम नहीं दिया जा सकता था। जेल मैन्युअल के अनुसार हर कैदी को जेल में काम करना जरूरी होता है। पहले तो जेल अधिकारी इसी को लेकर काफी पसोपेश में थे कि आखिर बिहार के पूर्व मंत्री से क्या काम कराया जाए, लेकिन बाद में लालू ने खुद ही पढ़ाने की इच्छा जेल अधिकारियों से जहिर की थी। लालू ने पटना के बिहार नेश्नल कॉलेज से राजनीतिशास्त्र की डिग्री हासिल की थी।17 साल पहले हुए 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले के मामले में उन्हें पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इसी मामले में लालू के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा और पूर्व भाजपा विधायक ध्रुव भगत आदि शामिल हैं।