अपराधउत्तर प्रदेश
कैदी को छुड़ाने के लिए हमलावरों ने तमंचों से की अंधाधुंध फायरिंग


आगे पहुंचने पर भीतर बैठे दो हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर दिया। पुलिस वालों ने भी जवाबी फायरिंग की और अपराधी को छुड़ाने का प्रयास नाकाम कर दिया।
दोनों हमलावरों को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया। वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार समेत पुलिस ने हमलावरों से दो तमंचे भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए हमलावरों के नाम दिलीप मिश्रा और सुरेश दुबे बताए जा रहे हैं।