![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/punjab-pradesh-congress-committee-president-capt-amarinder-singh_1474485811.jpeg)
![punjab-pradesh-congress-committee-president-capt-amarinder-singh_1474485811](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/punjab-pradesh-congress-committee-president-capt-amarinder-singh_1474485811-300x139.jpeg)
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल गरीबों पर अत्याचार कर रहे हैं। कांग्रेसियों पर झूठे केस डाल कर उन्हे जेल भेजा जा रहा है। कांग्रेस में पंजाब सरकार बनने पर सभी झूठे केसों की जांच कर रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने गोईदवाल साहिब के मंड क्षेत्र में ब्यास दरिया के साथ लगते धुस्सी बांध बनाने का भी एलान किया।
पूर्व विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बीसी वर्ग को भी एससी वर्ग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी और शगुन स्कीम 51 हजार रुपये की जाएगी, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांगों को 2 हजार रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। आल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पंजाब में भ्रष्टाचार व नशा खत्म किया जाएगा और नौजवानों की भलाई लिए स्कीमें चला कर राहत प्रदान की जाएगी।