अन्तर्राष्ट्रीय

कैमरे में कैद: अमेरिका के गुरुद्वारे में झगड़े के दौरान चले डंडे और मिर्च के स्‍प्रे

us-gurudwara-brawl-650_650x400_51452685046वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे में एकत्र हुए लोगों के बीच हिंसक झड़प का वीडियो वायरल हुआ है। सप्‍ताह के अंत में यह झगड़ा उस समय हुआ जब गुरुद्वारे पर नियंत्रण को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।

झगड़े के समय गुरुद्वारे में थे 100 लोग
वेबसाइट www.sikh24.com पर पोस्‍ट वीडियो में दिखाया गया है कि झगड़े में मिर्च वाले स्‍प्रे, संगीत उपकरणों और डंडों का जमकर इस्‍तेमाल हुआ। एक अन्‍य वेबसाइट http://dailysikhupdates.com/के अनुसार झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब गुरुद्वारे में करीब 100 श्रद्धालु थे। बाद में कुछ लोगों ने हालात बिगड़ते देखकर इमरजेंसी मदद के लिए फोन किया।

गुरुद्वारे के संचालन को लेकर हैं मतभेद
एक स्‍थानीय टीवी चैनल ने बताया, ‘दो गुटों के बीच लंबे समय से इस बात पर विवाद चल रहा है कि गुरुद्वारे को किस तरह से चलाया जाए।’ इससे पहले वर्ष 2013 में भी इसी गुरुद्वारे के पार्किंग एरिया में झगड़े का वीडियो जारी हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button