अजब-गजबमनोरंजन

कैमरे से डर गई आराध्या

800x480_image58118472बीते दिनों बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्य बच्चन के साथ में मुम्बई एयरपोर्ट पर देखी गई. ऐसे में ऐश्वर्या और आराध्य की तस्वीरे खीचने के लिए कैमरामेनो और मीडियाकर्मियों ने एयरपोर्ट पर दौड़ लगाना शुरू कर दी.

ऐसे में ऐश तो एलर्ट हो गई. लेकिन उनकी प्यारी बेटी आराध्य कैमरामेनो की इतनी भीड़ को देखकर डर गयी. और जब ऐश्वर्या को इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से तस्वीरे ना लेने का निवेदन किया. ऐश्वर्या ने कहा कि आप कृपया करके कैमरा बंद कर ले.

खबरों कि माने तो शायद आराध्या नींद में थी. और कैमरे की लाइट से एकदम से डर गई. फ़िलहाल ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग में व्यस्त है फिल्म में उनके साथ में रणबीर कपूर , अनुष्का शर्मा और फवाद खान लीड रोल में है.

 

Related Articles

Back to top button